उत्तराखंडदेहरादूनस्पोर्ट्स

अश्विन के फिरकी से झूमें वेस्टइंडीज बल्लेबाज, भारती टीम ने जीता 2 दिव्य टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला

डोमिनिका के विसंडर पार्क में चल रहा भारत और वेस्टइंडीज में 2 दिवस्य टेस्ट सीरीज के पहले मुकबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हरा दिया। टेस्ट में डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली और आश्विन ने अपनी फिरकी से चटकाए कुल 12 विकेट।

(नई एजेंसी) – डोमिनिका के विसंडर पार्क में चल रहा भारत और वेस्टइंडीज में 2 दिवस्य टेस्ट सीरीज के पहले मुकबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हरा दिया। टेस्ट में डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली और आश्विन ने अपनी फिरकी से चटकाए कुल 12 विकेट

वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया लकिन आश्विन के फिरकी से पूरी वी टीम 150 रन पर ढेर हो गए आश्विन ने पांच विकेट चटकाए। वहीं, जडेजा ने तीन विकेट और 1 एक विकेट ठाकुर और सिराज ने लिए. वी के तरफ से सबसे जड़ा रन एलिक अथानाज़े ने बनये उन्होंने उन्होंने 99 गेंद में 47 रन के पारी खेली

यहां क्लिक करे…… उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी, जानिए किन किन शहरों में है रेड अलर्ट जारी
इसके जवाब में भारत की ओपनिंग सजदारी ने दोहरी शतकीय साझेदारी खेली कप्तान रोहित ने , 103 रन की पारी खेली। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रन की बेहतरीन पारी खेली वही कोहली ने 76 रन का योगदान दिया। भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाकर घोषित कर दी।भारतये टीम ने वी के सामने 271 के बढ़त रख दे जवाब में वी टीम आश्विन के फिरकी के सामने टिक नहीं पये वी के पूरी टीम 130 रन में सिमट गई आश्विन ने 7 विकेट चाटये उन्होंने कुल 12 विकेट लिए (5) फर्स्ट इनिंग और 2 इनिंग में और मन ऑफ़ था मैच हासिल किआ और इसी कारन भारत ने 1 पारी और 141 रन से 1 टेस्ट मैच को जीत लिया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – 2024 में जीत के साथ आगाज क़िया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button