उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अपना कहर दिखा रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल के कुछ स्थानों के लिए रेड अलर्ट और जनपद उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली व चम्पावत के कुछ स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम खराब होने की वजह से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में अगले 3 घंटे के लिए बेहद जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले।
Check Also
Close