जाखन में आपदा पीड़ितों को मिली सरकारी मदद
बिन्हार क्षेत्र की मदरसू पंचायत से जुड़े जाखन गांव के आपदा पीड़ितों को प्रशासन ने 14 लाख 40 हजार की सरकारी मदद प्रदान की। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर एसडीएम व तहसीलदार ने आपदा की जद में आए प्रभावित 38 परिवारों को सरकारी मानकों के अनुसार राजकीय सहायता बांटी।
बिन्हार क्षेत्र की मदरसू पंचायत से जुड़े जाखन गांव के आपदा पीड़ितों को प्रशासन ने 14 लाख 40 हजार की सरकारी मदद प्रदान की। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर एसडीएम व तहसीलदार ने आपदा की जद में आए प्रभावित 38 परिवारों को सरकारी मानकों के अनुसार राजकीय सहायता बांटी।
बांटे प्रति ग्रामीण परिवार को एक लाख तीन हजार
पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन ने बीते शनिवार को फौरी तौर पर आपदा की जद में पूर्ण रूप से मकान क्षतिग्रस्त 10 ग्रामीण परिवारों को प्रति परिवार एक लाख 30 हजार के हिसाब से कुल 13 लाख की राजकीय सहायता राशि के चेक बांटे। इसके अलावा 28 परिवारों को राशन व बिस्तर के लिए प्रति परिवार पांच हजार के हिसाब से कुल एक लाख 40 हजार की सरकारी मदद प्रदान की गई।
प्रशासन ने बेघर हुए आपदा प्रभावितों के लिए पष्टा व लांघा में बने राहत शिविर में खाने-ठहरने की व्यवस्था की है।पछवादून के बिन्हार क्षेत्र में रोड के भूस्खलन के बाद मदरसू पंचायत के जाखन गांव में भूधंसाव से पूरा गांव आपदा की चपेट में आ गया। बस्ती में बने कई रिहायशी भवन, कृषि उपजाऊ भूमि, बगीचे व फसलें तबाह हो गई।
आपदा की मार से बेहाल जाखन के प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने पष्टा व लांघा पंचायत में बने राहत शिविर में ठहराने की व्यवस्था की है। कई ग्रामीणों की वर्षों की मेहनत मलबे के ढ़ेर में तब्दील हो गई। आशियाने तबाह होने से बेघर हुए परिवारों के पास सिवाय आंसुओं के कुछ नहीं बचा।
एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार व तहसीलदार प्रेम सिंह ने कहा जाखन गांव में आपदा पीड़ित 28 परिवारों को सरकार के निर्धारित मानकों के अनुसार कुल 14 लाख 40 हजार की सहायता राशि बांटी गई है। इसके अलावा आपदा प्रभावितों को राशन, कपड़ा व अन्य सामान उपलब्ध कराया गया है।