गंगोत्री धाम से लौट रही तीर्थयात्रियों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
गंगोत्री धाम से लौट रही भावनगर गुजरात के तीर्थयात्रियों की तेज रफ्तार बस गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक महिला तीर्थयात्री सहित सात की मौत हो गई और 28 तीर्थयात्री घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया है।
गंगोत्री धाम से लौट रही भावनगर गुजरात के तीर्थयात्रियों की तेज रफ्तार बस गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक महिला तीर्थयात्री सहित सात की मौत हो गई और 28 तीर्थयात्री घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया है।
100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस एक पेड़ के सहरे अटक कर रुकी। इस स्थान पर वर्ष 2010 में एक कांवड़ यात्रियों का ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 27 कांवड़ यात्रियों की मौत हुई थी। रविवार को जो बस पलटी है, उसका चालान भी हुआ है। बस की आरसी और परमिट सीज हुए हैं। उसके बाद भी बस का संचालन जारी रहा।
जानकारी के मुताबिक, भावनगर गुजरात के तीर्थयात्री 16 अगस्त को हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए चले थे। इसमें चालाक परिचालक सहित 35 तीर्थयात्री सवार थे। यमुनोत्री धाम के दर्शन कर शनिवार को तीर्थयात्री उत्तरकाशी पहुंचे। रविवार की सुबह तीर्थयात्रियों की बस गंगोत्री दर्शन के लिए गई और दोपहर में गंगोत्री से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई।
बस दुर्घटना की आवाज सुनगर गंगनानी के व्यापारी और गंगोत्री से लौट रहे कांवड़ यात्री रेस्क्यू के लिए पहुंंचे। अधिकांश घायलों को गंगनानी के स्थानीय निवासियों और कांवड़ यात्रियों ने निकाला। गंभीर घायलों को एसडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू किया।
तीर्थयात्री हतल जर्नादन राजगुरु ने कहा कि बस चालक शुरू से ही तेज रफ्तार में बस चला रहा था। तीर्थयात्रियों ने बस चालक से धीरे चलाने के लिए भी कहा था, परंतु उसके बाद भी बस की रफ्तार नियंत्रित नहीं हुई। तीर्थयात्री जयदीप ने कहा कि तेज रफ्तार के दौरान उन्हें कई बार डर भी लगा है।चालक बस को काफी तेज चला रहा था तो तीर्थयात्रियों ने चालक को टोका भी था। करीब 4 बजे गंगनानी से 100 मीटर गंगोत्री की ओर तेज रफ्तार बस क्रैश बैरियर तोड़ते हुए 100 मीटर खाई में गिरने के बाद एक पेड़ पर अटक गई। इससे बस भागीरथी नदी में गिरने से बची।
हादसे की सूचना मिलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख प्रकट किया है। साथ ही प्रशासन को त्वरित राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया है।