पटेलनगर अंतर्गत रिहायशीकॉलोनी के रास्तो पर काबिज अवैध पार्किंग पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही,50 वाहनों का किया चालान
देहरादून-: शहर को अवैध व अव्यवस्थित पार्किंग से मुक्त करने को दून यातायात पुलिस द्वारा लगातार सक्रिय व कड़े प्रयास किये जा रहे है व अभियान के अंतर्गत जनपद के अलग अलग इलाकों में अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
देहरादून-: शहर को अवैध व अव्यवस्थित पार्किंग से मुक्त करने को दून यातायात पुलिस द्वारा लगातार सक्रिय व कड़े प्रयास किये जा रहे है व अभियान के अंतर्गत जनपद के अलग अलग इलाकों में अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में आज यातायात पुलिस द्वारा कोतवाली पटेलनगर अंतर्गत महंत इन्द्रेश हास्पिटल के निकट स्वास्तिक एन्क्लेव कॉलोनी से ऊर्जा पार्क की ओर जाने वाले रास्ते पर बनी कॉलोनी के निवासियों द्वारा कॉलोनी को जाते रास्ते पर आम जनता द्वारा अव्यवस्थित रूप से अपने वाहन पार्क किये जाने पर उनको हो रही दिक्कतों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज संबंधित स्थानों में व्यापक अभियान चलाकर ‘नो पार्किंग’ क्षेत्र में खडे लगभग 50 दोपहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाकर बाजार चौकी पटेलनगर में जमा कर दिया। यातायात पुलिस द्वारा उठाये गए उक्त सभी वाहनों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गयी है। उक्त कार्यवाही के चलते अब उक्त कॉलोनी के आवागमन का मार्ग सुचारू हो गया है। पुलिस द्वारा सम्पूर्ण मार्ग पर नो पार्किंग का बोर्ड भी स्थापित किया है।
यातायात पुलिस की इस त्वरित व उचित कार्यवाही पर कॉलोनी व स्थानीय निवासियों द्वारा धन्यवाद दिया गया है।