बदरीनाथ- केदारनाथ में समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित
श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। दोनों धामों में पीएसी व नागरिक पुलिस के अलावा बीकेटीसी के कार्मिक तैनात हैं। धामों में आईटीबीपी की तैनाती के लिए शासन स्तर से प्रयास चल रहे हैं।
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ व बदरीनाथ धाम में समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। दोनों धामों में पीएसी व नागरिक पुलिस के अलावा बीकेटीसी के कार्मिक तैनात हैं। धामों में आईटीबीपी की तैनाती के लिए शासन स्तर से प्रयास चल रहे हैं।
केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीडिया में प्रकाशित समाचार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में कपाट बंद होने के पश्चात डेढ़ सेक्सन पीएसी (9 सुरक्षाकर्मी) और सिविल पुलिस के पांच जवान ड्यूटी पर तैनात हैं। इसके साथ ही बीकेटीसी के दो कार्मिकों को भी वहां तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम में लगभग दो दर्जन से अधिक पीएसी व नागरिक पुलिस के जवान मंदिर की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा बीकेटीसी के चार कार्मिक भी ड्यूटी पर तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति दोनों धामों में शीतकाल में भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों की तैनाती के लिए शासन स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं।