उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य

देहरादून में आई फ्लू का बढ़ता कहर, फैली दहशक

बरसात के मौसम बरसात का मौसम शुरू होते हैं कई तरह की बीमारियां भी शुरू होती है जिसमें की सबसे ज्यादा जो आजकल फैलने वाली बीमारी है आई फ्लू जोकि एक दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैल रही है जहां एक ओर मच्छरों का आतंक है तो वहीं दूसरी ओर आई फ्लू बच्चों को अपनी ओर चपेट में ले रहा है। इन दिनों देहरादून में आई फ्लू व डेंगू का संक्रमण काफी फैल रहा है।

बरसात के मौसम बरसात का मौसम शुरू होते हैं कई तरह की बीमारियां भी शुरू होती है जिसमें की सबसे ज्यादा जो आजकल फैलने वाली बीमारी है आई फ्लू जोकि एक दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैल रही है जहां एक ओर मच्छरों का आतंक है तो वहीं दूसरी ओर आई फ्लू बच्चों को अपनी ओर चपेट में ले रहा है। इन दिनों देहरादून में आई फ्लू व डेंगू का संक्रमण काफी फैल रहा है। इसको लेकर छात्र व अभिभावक डरे हुए हैं। ऐसे में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे हैं। इसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा है। बच्चों का घर आकर पढ़ाई न करना, चिड़चिड़ापन व किसी के साथ न बोलने की चिंता अभिभावकों को सता रही है।
क्या करें, क्या न करें

•बच्चे की इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए उनके खाने का विशेष ध्यान रखें, पौष्टिक व बेहतर खाना समय-समय पर दें।
•हाथ न मिलाएं व टिफिन बॉक्स साझा न करें।
स्कूल से जब बच्चा घर पहुंचता है तो नहलाकर ही खाना परोसें, इससे संक्रमण का खतरा कम रहेगा।

•कोशिश करें कि इस मौसम में बाहरी खेल गतिविधि से बच्चों को बचाएं, घर के अंदर ही मनोरंजक गतिविधि में उसे शामिल करें।
•बच्चे को जागरूक करें, लेकिन बार-बार उसके मन में वायरल का भय न फैलाएं, क्योंकि ऐसे में वह बड़ा होकर भी बाहर निकलने से कतराएगा।
•खांसते व छींकते समय रुमाल का इस्तेमाल करें, यदि बार-बार यह हो रहा है तो मास्क लगाएं, अन्य अभिभावकों को भी जागरूक करें।
•मौसम बदलने पर बीमारियां आती-जाती रहती हैं। इसलिए अभिभावक बच्चों के मन में भय का माहौल न बनाएं।
बच्चों को समझाएं कि स्कूल में वह साथियों से दूरी बनाकर रखें
•एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें कोशिश करें कि हाथों को टच ना करें ज्यादा चेहरे पर
•अगर आंखें ज्यादा लाल हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
•इस मौसम में बच्चे का चिड़चिड़ा होना स्वाभाविक है। ऐसे में अभिभावक बच्चे के साथ प्यार से पेश आएं, उसकी परेशानी की वजह जाने।
•बच्चा यदि कुछ समय के लिए घर से बाहर गया तो आने पर उसे अपने पैरों व हाथों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो कर ही अंदर आने दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button