2 अगस्त दिन बुधवार को महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह जी (सेवानिवृत्त) द्वारा राजभवन में उत्तराखंड के साइकिल राइडर्स को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने उत्तराखंड से वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने पर तीन साइकिल राइडर्स कर्नल अनिल गुरुंग, कैप्टन गोपाल राणा और पुष्पेंद्र पवार जी को मेडल्स और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा प्रेषित सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
यहां क्लिक करें…….महिला होमगार्ड की भर्ती शुरू जानिए क्या है प्रक्रिया
इसके साथ ही पृथ्वी दिवस के मौके पर 80 दिनों की साइकिल राइड के आयोजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उत्तराखंड के 15 साइकिल राइडर्स को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने सीएनजी नेटवर्क द्वारा प्रेषित मेडल्स और सर्टिफिकेट प्रदान कर सभी 15 साइकिल राइडर्स को सम्मानित किया।
इसके साथ की रवि कुमार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा प्रेषित यंगेस्ट ऑर्गनाइजर का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
महामहिम राज्यपाल ने अपने संबोधन में राजभवन में मौजूद सभी साइकल राइडर्स को शुभकामनाएं दी और साइकिलिंग द्वारा शुद्ध एवं स्वच्छ पर्यावरण की ओर राज्य को ले जाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। महामहिम ने सभी से अपील की कि जितना ज्यादा हो सके राज्य में लोगों को साइकिल से जोड़िए जिससे की राज्य में स्वच्छ एवम सुंदर पर्यावरण बना रहे।
साथ ही महामहिम ने साइकिल से जुड़ी नारी शक्ति और वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और कहा कि आप सभी को देखकर नई पीढ़ी के युवा और बच्चे ज्यादा से ज्यादा साइकिल व अन्य साहसिक खेलों से जुड़ेंगे।
इस मौके पर देहरादून के वरिष्ट साइक्लिस्ट्स, आलोक क्षेत्री, अरुण कुमार, राजन गुप्ता, गजेंद्र रमोला, प्रभजोत सिंह, अनुज केडियल, नितिन क्षेत्री, हिमानी गुरुंग, श्रद्धा, डॉली, मेघा, खेम राणा, अक्षय तोमर, अपूर्व सकलानी, गणेश मल्ल, राहुल, तेनजिन, पियूष अरोड़ा,जयदीप सिंह कंडारी, सौरभ नेगी व राकेश सिसोदिया उपस्थित रहे।