नगर निगम देहरादून की स्वछता समिति का वेतन ठेकेदारी के माध्यम से दिये जाने के विरोध में अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ ने प्रभारी उत्तराखंड विशाल बिरला के नेत्रत्व में सेंकड़ो की संख्या में जिला अधिकारी देहरादून के कार्यालय पर ज्ञापन प्रेषित किया
नगर निगम देहरादून की स्वछता समिति का वेतन ठेकेदारी के माध्यम से दिये जाने के विरोध में अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ ने प्रभारी उत्तराखंड विशाल बिरला के नेत्रत्व में सेंकड़ो की संख्या में जिला अधिकारी देहरादून के कार्यालय पर ज्ञापन प्रेषित किया। व जिलाधिकारी देहरादून व नगर आयुक्त देहरादून ज्ञापन देते हुए अवगत कराया की एक तरफ तो सरकार/ शासन में हमारी वार्ता चल रही है की ठेकेदारी प्रथा समाप्त करते हुए सफाई कर्मियों का नियमती करण किया जायेगा वही दूसरी और नगर निगम देहरादून 1000 सफाई कर्मियों को ठेकेदारी में धकेल रहा है।
नगर निगम देहरादून की स्वछता समिति का वेतन ठेकेदारी के माध्यम से दिये जाने के विरोध में अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ ने प्रभारी उत्तराखंड विशाल बिरला के नेत्रत्व में सेंकड़ो की संख्या में जिला अधिकारी देहरादून के कार्यालय पर ज्ञापन प्रेषित किया। व जिलाधिकारी देहरादून व नगर आयुक्त देहरादून ज्ञापन देते हुए अवगत कराया की एक तरफ तो सरकार/ शासन में हमारी वार्ता चल रही है की ठेकेदारी प्रथा समाप्त करते हुए सफाई कर्मियों का नियमती करण किया जायेगा वही दूसरी और नगर निगम देहरादून 1000 सफाई कर्मियों को ठेकेदारी में धकेल रहा है। अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ के उत्तराखंड प्रभारी ने कहा है की एक सप्ताह में ठेकेदारी के आदेश वापस न लेने पर पूरे उत्तराखंड में अनिश्चित कालीन हड़ताल करने को सफाई कर्मियों को विवश होना पड़ेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष देहरादून अरविंद घाँवरी, जिला महामन्त्री पंकज चौटाला, विक्की महरोलिया, परविंदर, राहुल, अमन, मुनेश, रवि, छाया देवी, समेत सेंकड़ो पीड़ित सफाई कर्मी उपस्थित रहे।