मंडियों में नहीं पहुंच रही कृषि उपज ,जौनसार-बावर में भूस्खलन से सात मोटर मार्ग बंद
जौनसार-बावर में भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण रास्ते बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं। वर्तमान में लोनिवि साहिया का एक, लोनिवि चकराता के चार, पीएमजीएसवाई कालसी व लोनिवि निर्माण खंड देहरादून का एक-एक मोटर मार्ग बंद पड़े हैं, जिसके कारण करीब 24 गांवों के ग्रामीणों की कृषि उपज मंडियों में नहीं पहुंच पा रही है।
जौनसार-बावर में भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण रास्ते बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं। वर्तमान में लोनिवि साहिया का एक, लोनिवि चकराता के चार, पीएमजीएसवाई कालसी व लोनिवि निर्माण खंड देहरादून का एक-एक मोटर मार्ग बंद पड़े हैं, जिसके कारण करीब 24 गांवों के ग्रामीणों की कृषि उपज मंडियों में नहीं पहुंच पा रही है।
लोनिवि चकराता का रायगी कुल्हा, टुंगरा, रोटा खड्ड अटाल, लोखंडी टिब्बा से लोहरी रोड पर जगह जगह मलबा आने से यातायात पूरी तरह से ठप है। पीएमजीएसवाई कालसी का धोइरा देऊ, जखथान मोटर मार्ग बंद पड़ा है। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड देहरादून का लांघा मटोगी मोटर मार्ग बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं। विभागीय अधिकारियों ने बंद मोटर मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई हैं।
मंडियों में कृषि उपज टमाटर, अदरक, गागली, खीरे, बैंगन, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, बींस आदि नहीं पहुंच पा रही है। लोनिवि साहिया का हरिपुर कोटी इच्छाड़ी मोटर मार्ग पर दो स्थानों पर मलबा आने से यातायात ठप पड़ा है।