उत्तराखंडदेहरादूनस्पोर्ट्स

खेलो मास्टर्स डी एफ ए इंडिया टीम बनी नेपाल के पोखरा मे इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 40 प्लस मे फेयर प्ले विजेता और नेपाल देश के चितवन मे विजेता डॉ विरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व मे

खुशखबरी खेलो मास्टर्स डी एफ ए इंडिया फुटबाल टीम ने नेपाल देश के पोखरा मे आयोजित इंटरनेशनल 40 प्लस फुटबाल टूर्नामेंट मे बेहतरीन प्रदर्शन कर फेयर प्ले ट्रॉफी पर कब्जा किया

 

खुशखबरी खेलो मास्टर्स डी एफ ए इंडिया फुटबाल टीम ने नेपाल देश के पोखरा मे आयोजित इंटरनेशनल 40 प्लस फुटबाल टूर्नामेंट मे बेहतरीन प्रदर्शन कर फेयर प्ले ट्रॉफी पर कब्जा किया

पुरे खेल मे डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, मनीष शर्मा और गोविन्द सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, टूर्नामेंट आयोजक दल बहादुर गुरुंग ने पूरी टीम को माला पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

उसके उपरांत नेपाल देश के चितवन मे आयोजित 40 प्लस इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच मे नेपाल देश की प्रसिद्ध फुटबाल टीम जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी खेल रहे चितवन वेटरन ( नेपाल ) टीम को को 2-1 से हराया

जिसमें मैच के 15 मिनट मे चितवन के तेज तरार खिलाडी आर्मी सर्विसेज धर्मेंद्र साही ने बेहतरीन गोल मारा उसके बाद पलटवार इंडिया टीम के फेमस फॉरवर्ड डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बेहतरीन गोल मारा 44 मिनट मे जिसमें बेहतरीन पास सुनील शर्मा के द्वारा रावत को दिया गया जिसको रावत ने बेहतरीन अपने मास्टर लेफ्ट फुट से शानदार गोल किया हाफ समय तक स्कोर 1-1 रहा, हाफ टाइम के बाद सेकंड हाफ खेलो मास्टर्स डी एफ ए टीम ने शानदार खेल दिखाया और इंडिया टीम के खिलाडी मनमोहन सिंह नेगी ने 22 मीटर से जानदार शानदार शॉट मारकर गोल 87 मिनट मे किया, इंडिया टीम के गोल कीपर सत्य प्रकाश जोशी ने बेहतरीन बचाव किए इंडिया टीम के कप्तान अनीश शर्मा, उपकप्तान मनोज नेगी, मनीष शर्मा, धीरज थापा, विरेन्द्र रतूड़ी ने बेहतरीन खेल से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया

खेलो मास्टर्स डी एफ ए इंडिया टीम को नेपाल देश चितवन फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार श्रेष्ठा

और उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साही, सचिव भरत ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया बेस्ट प्लेयर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत और बेस्ट गोल कीपर सत्य प्रकाश जोशी को मिला और इंडिया टीम के मनीष शर्मा  के द्वारा नेपाल टीम चितवन टीम के कप्तान धर्मेंद्र साही को इंडिया टीम की जर्सी प्रदान कर सम्मानित किया गया

टीम के हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, मैनेजर आर्मी कैप्टन धीरज थापा, टीम कप्तान, टेक्निकल एडवाइजर सुनील शर्मा ने टीम की दोनों उपलब्धि के लिए समस्त भारत देश के खेलो मास्टर्स डी एफ ए इंडिया टीम को बधाई और शुभकामनायें दी और कहा 40 प्लस मे जितना और खेलना और जितना बड़ी उपलब्धि है

भारत देश की टीम 13 तारिक को ट्रैन से देहरादून 2.30 इवनिंग मे आएगी जिससे उनका स्वागत किया जायेगा मास्टर्स खिलाड़ियों और अधिकारीयों द्वारा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button