लगातार बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बंद
उत्तराखंड में वर्षा की दुश्वारियां कम नहीं हो रही। 24 घंटे के अंतराल में भारी वर्षा और भूस्खलन से आफत आ गई है। ऋषिकेश से लेकर रुद्रप्रयाग तक बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के बीच अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में वर्षा की दुश्वारियां कम नहीं हो रही। 24 घंटे के अंतराल में भारी वर्षा और भूस्खलन से आफत आ गई है। ऋषिकेश से लेकर रुद्रप्रयाग तक बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के बीच अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे बंद ऋषिकेश, पर्वतीय क्षेत्र में हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई है। गंगोत्री हाईवे पर भद्रकाली के समीप भारी मलबा आ गया। उधर बदरीनाथ हाईवे पर अटाली के समीप मलबा आ गया। दोनों ही हाईवे सुबह से बंद है। पुलिस और विभाग की टीम मौके पर है। जेसीबी लगाकर मलबा हटाया जा रहा है। इन दोनों हाईवे पर ऋषिकेश के मुनिकीरेती से आगे जाने वाले ट्रैफिक को रोका गया है।
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 293 मीटर को पार कर गया है। इस वक्त गंगा 293.60 मीटर पर बह रही है। खतरे का निशान 294 मीटर पर है। प्रशासन ने इसके मद्देनजर अलर्ट जारी करते हुए कक्षा 12 तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज के लिए बंद घोषित कर दिया है। बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन नजर बनाए हुए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को चमोली, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी और टिहरी में भी कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों पहाड़ों पर भारी बारिश की संभवना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट को देखते हुए चंपावत, पौड़ी और चमोली में प्रशासन ने गुरुवार को 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। खराब मौसम को देखते हुए स्कूल बंद है और साथ ही लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है।
हरिद्वार में रात से हो रही है वर्षा। शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सुबह काम पर निकलने वाले लोगों को इससे भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्कूलों में छुट्टी की सूचना भी तमाम लोगों को नहीं मिल सकी क्योंकि प्रशासन ने यह आदेश सुबह जारी किया, जिसकी वजह से स्कूली बच्चों को भीगते हुए स्कूल जाना और आना पड़ा। वहीं रात में हुई लगातार बारिश के चलते ढालवाला और खारा इलाकों में जलभराव हुआ। ऐसे में SDRF ने कल रात राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया।