फ्रेंडली मैच जीता 3-2 से उड़ीसा 40+ नेशनल टीम ने डी एफ ए खेलो मास्टर्स उत्तराखंड को हराया – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत
डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा इस उम्र में खेलना जिनकी 40 से 60 साल तक की है इस उम्र में खेल रहे है ये आने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा है
डी एफ ए खेलो मास्टर्स उत्तराखंड के महासचिव डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की आज सुबह देहरादून के पवेलियन फुटबाल ग्राउंड में उड़ीसा की 40+ नेशनल टीम के मध्य एक फ्रेंडली मैच आयोजित हुवा पहली बार देहरादून आयी टीम का गरमजोशी से स्वागत किया गया और उसके बाद मैच खेला गया जिसमें बेहतरीन मैच हुवा उड़ीसा की टीम ने डी एफ ए खेलो मास्टर्स उत्तराखंड टीम को 3-2 से हराया
उड़ीसा की तरफ से ढूढ़लीप ने 15 मिनट, लोपसोंग ने 45 मिनट और सोभित ने 65 मिनट में गोल मारा और डी एफ ए खेलो मास्टर्स उत्तराखंड की तरफ से मनीष शर्मा ने 20 मिनट में और मुकेश नेगी ने 40 मिनट में गोल मारा
डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा इस उम्र में खेलना जिनकी 40 से 60 साल तक की है
इस उम्र में खेल रहे है ये आने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा है
की इस उम्र में स्वस्थ है, नशे से दूर है और और युवा अवस्था में सभी खिलाडी नेशनल और इंटरनेशनल खेले और आज भी इस उम्र में खेल रहे है ये एक जोश है
बेस्ट प्लेयर उड़ीसा के गोल कीपर थोपसिंग को दिया गया
मुख्य अतिथि पूर्व आर्मी कैप्टेन श्री धीरज थापा ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया परिचय प्राप्त कर