अंडर 17 नेशनल आई पी एस सी सुब्रतो मुखर्जी इंटरनेशनल क्वालीफाई
फुटबाल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन देहरादून के सेलाकुई वर्ल्ड स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे किया गया
स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के द्वारा किया गया
जिसमें मैच कमिश्नर / टेक्निकल एडवाइजर / एस जी एफ आई सेलेक्टर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी प्रवीन रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत, योगेंद्र सिंह पटवाल, अमन जखमोला, अमित कांत टम्टा, विमल रावत, रोशन, फिजियो कुशलानंद सेमवाल, ललित मोहन, स्पोर्ट्स टीचर राजा रॉय मौजूद रहे
प्रतियोगिता मे समस्त भारत से 11 स्कूल की टीम प्रतिभाग कर रही है जिसमें मॉडर्न स्कूल बाऱखम्बा नई दिल्ली, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून उत्तराखंड, द डेली कॉलेज इंदौर मध्य प्रदेश, द हैदराबाद पब्लिक स्कूल आंध्र प्रदेश , ऐमेराल्ड हाइट्स इंदौर मध्य प्रदेश, जीनियस ग्लोबल स्कूल गुडगाँव उत्तरप्रदेश, पाइनग्रोव स्कूल हिमाचल प्रदेश, बी के बिरला स्कूल पुणे महाराष्ट्र, द लोरेंस स्कूल सनावर हिमाचल प्रदेश, पी पी एस नाभा पंजाब, सैनिक स्कूल गोलापार आसाम
आज थर्ड प्लेस के लिए एमराल्ड हाईट्स स्कूल इंदौर मध्य प्रदेश का मुकाबला द हैदराबाद पब्लिक स्कूल के बीच हुवा जिसमें हैदराबाद 2-0 से विजय हुवा गोल मारे रणवीर ने 25 मिनट और अक्षित ने 60 मिनट मे फाइनल मैच हुवा
मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा दिल्ली का मुकाबला पाइनग्रो स्कूल हिमाचल प्रदेश के बीच हुवा जिसमें
दिल्ली की टीम 4-1 से विजय हुई
दिल्ली की टीम से गोल मारा आयुष जोशी दो गोल, जय सिंह दो गोल मारे और पाइन ग्रो से अर्पित ने एक गोल मारा
विजेता, उपविजेता, थर्ड प्लेस टीम को मुख्य अतिथि वेलहम बॉयज स्कूल देहरादून की प्रिंसिपल श्रीमती संगीता कैंस, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के हेड मास्टर राशिद्ध सफरुदीन ने टीमों को ट्रॉफी, मैडल और सर्टिफिकेट से नवाजा
और विजेता टीम मॉडर्न स्कूल दिल्ली सुब्रतो मुखर्जी इंटरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट खेलने अगले महीने प्रतिभाग करेगी
प्रतियोगिता के बेस्ट एमरजिंग खिलाडी तीरथ कंसल, एमराल्ड हाईट्स स्कूल इंदौर को दिया गया
मोस्ट वैल्यूबल खिलाडी मॉडर्न स्कूल दिल्ली के जय सिंह को दिया गया
फेयर प्ले ट्रॉफी सेला कुई इंटरनेशनल स्कूल को दिया गया
गोल्डन गलव्स अनिरुद्ध सिंह एमराल्ड हाईट्स स्कूल इंदौर को दिया गया
गोल्डन बूट अवार्ड ऋषभ नेगी मॉर्डन स्कूल दिल्ली को दिया गया
स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स कवलजीत सिंह और फिजिकल एजुकेशन हेड श्री रॉय ने बताया की समस्त टीमों से 36 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन एस जी एफ आई द्वारा नेशनल टीम के केम्प के लिए किया जायेगा
मैच कमिश्नर एवं सेलेक्टर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की फाइनल मैच होगा मॉर्डन स्कूल बाराखम्बा दिल्ली और पाइनग्रो स्कूल हिमाचल के बीच होगा 7.30 सुबह
थर्ड पोजीशन के लिए मैच होगा द हैदराबाद पब्लिक स्कूल का एमराल्ड हाईट्स स्कूल के बीच 6 बजे सुबह होगा