भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
श्री बदरीनाथ धाम: 14 नवंबर। प्रतिष्ठित निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज ने आज भगवान बदरीविशाल एवं भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। उनके साथ अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, पूर्व विधायक संगीत सोम, आचार्य पवन दत्त मिश्र सहित कई संत जन तथा शिष्यगण बदरी- केदार दर्शन को पहुंचे।
श्री बदरीनाथ धाम: 14 नवंबर। प्रतिष्ठित निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज ने आज भगवान बदरीविशाल एवं भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। उनके साथ अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, पूर्व विधायक संगीत सोम, आचार्य पवन दत्त मिश्र सहित कई संत जन तथा शिष्यगण बदरी- केदार दर्शन को पहुंचे।
आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद सहित संतगण आज प्रात: केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। जहां श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत किया।इस अवसर पर धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी,प्रदीप सेमवाल लोकेंद्र रिवाड़ी,कुलदीप धर्म्वाण ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
दोपहर में संतगण श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे।श्री बदरीनाथ धाम में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आचार्य महामंडलेश्वर तथा संतगणों का स्वागत किया।
मंदिर दर्शन के पश्चात आचार्य महामंडलेश्वर हरिद्वार के लिए रवाना हो गये।
इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजय सती अनसुया नौटियाल,अजीत भंडारी, योगेन्द्र नेगी विकास सनवाल हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।