देहरादून में जल्द ही फिर से रोजगार मेला लगने वाला है बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को देहरादून में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है इसके साथ ही पोर्टल पर सभी दस्तावेजों कि जानकारी उपलब्ध कराई गई है रोजगार मेले में फार्मा, सिक्योरिटी, बैंकिंग, स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रही 44 कंपनिया हिस्सा लेंगी।मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी को दस्तावेज के रूप में पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक दस्तावेज के साथ ही बायोडेटा साथ लाना होगा। क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसमे 10वीं, 12वीं पास या ग्रेजुएट बेरोजगार युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इसमें निजी कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेंगी, और रोजगार देंगी। मेले के लिए युवा सेवा योजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 12 जुलाई को सुबह 10 बजे मेला शुरू होगा। परिणाम शाम पांच बजे तक घोषित होंगे।