आज मंगलौर विधानसभा में ग्राम नाथू खेड़ी में विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना रविदास मंदिर गुरु रविदास का आशीर्वाद लेने पहुंचे, गुरु रविदास को सादर प्रणाम करते हुए मंगलोर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने कहा कि गुरु रविदास सबके पूजनीय हैं, गुरु रविदास जी मध्यकाल में भारतीय संत कवि सतगुरु थे, जिन्हें संत शिरोमणि संत गुरु की उपाधि दी गई, गुरु रवी दास का जन्म माघ पूर्णिमा को 1376 ईस्वी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के गोवर्धनपुर गांव में हुआ था, गुरु रविदास ने रविदासिया पंथ की स्थापना की और उनके रचित कुछ भजन सिख लोगों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहब में भी शामिल हैं, उन्होंने जात-पात का घर खंडन किया और आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया, उन्हीं का अनुसरण करते हुए मंगलौर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने कहा कि वह भी जात पात में विश्वास नहीं रखते, व सभी मंगलोर के क्षेत्र वासियों का सर्वांगीण विकास चाहते हैं, उनका उद्देश्य केवल मंगलौर के निवासियों की सेवा करना है