उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यस्पोर्ट्स

फ्लेग ऑफ़ किया मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने इंटरनेशनल प्रतियोगिता फुटबाल मे प्रतिभाग करंने वाले 24 खिलाड़ियों को और खेलो मास्टर्स नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता 2023 मे काँस्य पदक जितने पर 75 खिलाड़ियों को सम्मानित किया 

उत्तराखंड का राज्य खेल है इसके उचित विकास के लिए 25 वर्षो से उत्तराखंड के फेमस नेशनल खिलाडी, कोच, रेफरी, इंटरनेशनल, नेशनल अवार्ड से सम्मानित डॉ विरेन्द्र सिंह रावत 5 साल से ऊपर और 70 प्लस के खिलाड़ियों, कोचों और रेफ्रीयों को प्रोत्साहित कर रहे, नशे से दूर कर रहे है, भविष्य बना रहे है

फ्लेग ऑफ़ किया मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने इंटरनेशनल प्रतियोगिता फुटबाल मे प्रतिभाग करंने वाले 24 खिलाड़ियों को और खेलो मास्टर्स नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता 2023 मे काँस्य पदक जितने पर 75 खिलाड़ियों को सम्मानित किया

 

उत्तराखंड का राज्य खेल है इसके उचित विकास के लिए 25 वर्षो से उत्तराखंड के फेमस नेशनल खिलाडी, कोच, रेफरी, इंटरनेशनल, नेशनल अवार्ड से सम्मानित डॉ विरेन्द्र सिंह रावत 5 साल से ऊपर और 70 प्लस के खिलाड़ियों, कोचों और रेफ्रीयों को प्रोत्साहित कर रहे, नशे से दूर कर रहे है, भविष्य बना रहे है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने 2023 के खेलो इंडिया के तहत खेलो मास्टर्स नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता मे उत्तराखंड के 40 प्लस,50 प्लस और 60 प्लस मे काँस्य पदक 75 खिलाड़ियों को जितने पर सम्मानित कियाऔर कहा उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल है जिसके विकास के लिए सरकार खिलाड़ियों का उचित विकास कर रही है और उनके लिए 4 प्रतिशत स्पोर्ट्स कोटा भी लागू कर दिया है उत्तराखंड के प्रसिद्ध खिलाडी, कोच और रेफरी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत कई वर्ष से फुटबाल के बेहतरीन काम कर रहे है उनको ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें, डॉ रावत ने मुख्यमंत्री जी को बुके,शाल और ट्रेक सूट देकर सम्मान किया

 

डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ( महासचिव खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड और जिनके नेतृत्व मे टीम ने प्रतिभाग किया था, 40 + के हेड कोच ), संरक्षक श्री प्रेम सिंह बिष्ट ( पूर्व आई पी एस, 60+ टीम कप्तान ), देवेंद्र सिंह बिष्ट – उपाध्यक्ष और खिलाडी, विमल सिंह रावत ( 60+ मैनेजर ), मनोज नेगी ( 40+ टीम कप्तान ), मनीष शर्मा ( 50+ टीम कप्तान ), सुनील गुरुंग ( मनेजमेंट एडवाइजर ), सत्य प्रकाश जोशी, Ex आर्मी कैप्टन धीरज थापा, आनंद गुसाई, बीरेंद्र प्रसाद रतूड़ी ( कोर्डिनेटर ), बिनेश राणा ( स्टेट मैनेजर ), नन्द लाल ठाकुर, सुधीर कुमार, प्रवीण खंतवाल, देवाशीष ( 40+ टीम मैनेजर ), मनमोहन सिंह नेगी, मनीष गुरुंग, परविंद्र भंडारी, कैलाश मार्तोलिया, प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र सिंह रावत, राकेश ब्लोधी, राम सिंह नेगी, सुनील शर्मा, प्रकाश रोनी, तामदिन टीश्रींग, राहुल बिजलवान, तजिंन्द्र गुरुंग, खड़ंक बहादुर थापा, युद्धबीर थापा, विजय खंडूरी, अनिल सुन्द्रियाल, अखिल पांथरी, गणेश सिंह धर्मस्तु, दीपक शर्मा

 

और उसके बाद उत्तराखंड के इतिहास मे पहली बार 40 प्लस खेलो मास्टर्स इंडिया टीम देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) के खिलाडी जो नेपाल सरकार के पोखरा मे आयोजित इंटरनेशनल वेटर्नल फुटबाल चैंपियनशिप मे 24 ऑफिसियल और खिलाडी प्रतिभाग करेगी और टीम का फ्लेग ऑफ़ मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया और शुभकामनायें और आशीर्वाद दिया

टीम के हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत जिनके नेतृत्व मे टीम प्रतिभाग करेगी

टेक्निकल एडवाइजर सुनील शर्मा

असिस्टेंट कोच शरद अग्रवाल

मैनेजर आर्मी कैप्टन धीरज थापा, अस्सिटेंट मैनेजर विमल सिंह रावत,

कोऑर्डिनेटर पूर्व आई पी एस श्री प्रेम सिंह बिष्ट,

गोल कीपर कोच सत्य प्रकाश जोशी,

फिजियो डी एस रौतेला, टीम कप्तान अनीश शर्मा, उपकप्तान विरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, मनीष शर्मा, गोविन्द सिंह, राजीव कुमार, मनोज नेगी,झार सिंह,बीर बहादुर सरु, तन बहादुर थापा, प्रभात थापा, राम थापा, कमल सिंह रावत,कैलाश मार्तोलिया, बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट,नलिश शर्मा

प्रतिभाग करेंगे

टीम 3 फरवरी को देहरादून से प्रस्थान करेंगी नेपाल देश के लिए और टीम का पहला मैच 5 फरवरी को होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button