उत्तराखंड बाल सरंक्षण आयोग ने नगर पालिका सभागार में बालश्रम रोकथाम बचाव और पुनर्वास के संबंध में बैठक का आयोजन किया जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों सहित मसूरी की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
बैठक में बाल श्रमिकों से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की व बाल श्रम रोकने व उनको सही राह दिखाने के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई इससे पूर्व उन्होंने मसूरी के कई स्कूलों का निरीक्षण किया और अनियमितता पाए जाने पर उसे दुरुस्त करने के आदेश दिए
उन्होंने कहा कि आयोग का कार्य बच्चा पैदा होने से लेकर बालिग होने तक बच्चों को देखना है उनके पोषण को देखना है ताकि वह कुपोषण का शिकार न हों और गलत व्यसनों में न पड़े उन्होंने कहा कि आयोग से सभी विभागो का संबंध रहता है उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि मसूरी में स्कूलों के पास शराब की दुकाने खोली जा रही है, बच्चे नशे का शिकार हो रहे है, स्कूलों के आस पान तंबाकू की ब्रिकी की जा रही है। इसके लिए उन्हानें एसडीएम और पुलिस को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लें