उत्तराखंड की दो विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है और इन विधानसभाओं में 14 जून से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी चयन को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है इस सम्बन्ध में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया दोनों सीटों पर प्रचंड बहुमत की जीत हाँसिल करने के लिए पार्टी ने रणनीति तैयार कर ली है जिसके लिए पार्टी ने दोनों विधानसभाओं में 2-2 पर्वेक्षको की नियुक्ति की है जो अपनी संबंधित विधानसभाओं में जा कर जातीय क्षेत्रीय समीकरणों के अनुसार कार्यकर्ताओ से रायसुमारी कर प्रदेश नेतृत्व को सम्भावित दावेदारों की लिस्ट सौंपेंगे जिसके बाद प्रदेश पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक में विचार विमर्श के बाद 3 नामो का पैनल बनाकर केन्द्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा जाएगा उसके बाद प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी
साथ ही मनवीर सिंह चौहान ने बताया मंगलोर विधानसभा के लिए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक खजनदास को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है और बद्रीनाथ विधानसभा के लिए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व रुद्रप्रयाग से विधायक भारत चौधरी को नियुक्त किया गया है