उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति
BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, गढ़वाल और हरिद्वार सीट से प्रत्याशियों का एलान
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में उत्तराखंड की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों जिक्र है। पार्टी द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को प्रत्याशी बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में उत्तराखंड की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों जिक्र है। पार्टी द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को प्रत्याशी बनाया गया है।
इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में उत्तराखंड के तीन प्रत्याशियों का एलान किया था। इस तरह कुल मिलाकर राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी की तरफ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है।
इन नामों के एलान के साथ उत्तराखंड में सभी सियासी अटकलों पर विराम लग गया। हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तथा गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के टिकट कट गए हैं।