कपाट बंद की प्रक्रिया के अनुरूप आज भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को भंडार गृह से श्री केदारनाथ सभामंडप में विराजमान किया गया
बुधवार भैयादूज 15 नवंबर प्रात:आठ बजकर तीस मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। इसी क्रम में आज बाबा केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को पूजा अर्चना पश्चात डोली में रखकर श्री केदारनाथ मंदिर के अंदर सभामंडप में विराजमान किया गया। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने हेतु व्यापक तैयारियां की गयी है।
बुधवार भैयादूज 15 नवंबर प्रात:आठ बजकर तीस मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे।
इसी क्रम में आज बाबा केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को पूजा अर्चना पश्चात डोली में रखकर श्री केदारनाथ मंदिर के अंदर सभामंडप में विराजमान किया गया।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने हेतु व्यापक तैयारियां की गयी है।
उल्लेखनीय है कि कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली विभिन्न पड़ावों से दर्शन देते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।
आज पंचमुखी डोली को मंदिर सभामंडप में विराजमान करते समय श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय विशेष रूप से मौजूद रहे
साथ ही मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी,पुजारी शिवलिंग, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी एवं स्वयंबर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।